विदिशा. मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा स्थापित श्रमोदय आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त की दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की गई है।
उक्त परीक्षा हेतु विदिशा जिला मुख्यालय में परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षार्थी परीक्षा हेतु उपस्थित हो सकेंगें इसके लिए प्रवेश पत्र विभाग की बेवसाइट http://www.shramodayvidyalay.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। उक्त बेवसाइट पर परीक्षा संबंधी समस्त विस्तृत जानकारी का भी अवलोकन किया जा सकता है।