Breaking News

Chhattisgarh : कोरबा में संशोधित हुई तिथि, एकलव्य विद्यालयों में काउंसिलिंग अब 10 और 11 अगस्त को

Eklavya model residential school logo

कोरबा. जिले में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की तिथि संशोधित कर दी गई है। एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए कांउंसिलिंग अब 10 एवं 11 अगस्त को होगी। पहले यह कांउंसिलिंग नौ और 10 अगस्त 2021 को होनी थी। सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा इसके लिए संशोधित निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। यह काउसिलिंग एकलव्य आवासीय विद्यालय छुरीकला में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

प्रवेश हेतु मेरिट सूची में क्रमांक एक से लेकर 90 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। पहले ही जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की अंतिम सूची भी जारी कर दी गई है। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अंतिम सूची में विद्यार्थियों का नाम होना अनिवार्य होगा।

प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी होना अनिवार्य किया गया है। काउंसिलिंग के दौरान विद्यार्थी को कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होने की अंकसूची, पिछली शाला का स्थानांतरण प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, एसडीएम द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज के पांच फोटो भी प्रस्तुत करने होंगे। निर्धारित तिथि एवं स्थान पर काउंसिलिंग मे शामिल नहीं होने पर विद्यार्थी एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश का दावा नहीं कर पाएंगे और आगे प्रतिक्षा सूची से प्रवेश की कार्रवाई की जाएगी।

सहायक आयुक्त एस. के. वाहने ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए 15 जुलाई को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। चयन परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम घोषित कर दावा-आपत्ति 22 जुलाई 2021 तक बुलाई गए थे। दावा आपत्तियों का निराकरण कर 25 जुलाई को अंतिम मेरिट सूची जारी की गई थी।

श्री वाहने ने बताया कि जिले के अभ्यर्थी चयन सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा के सूचना पटल में कर सकते हैं। एकलव्य आवासीय विद्यालय अंतिम चयन सूची जिले की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट से भी इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं। अभ्यर्थी की चयन सूची छुरीकला, लाफा, पाली, पोड़ी-उपरोड़ा के एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में भी उपलब्ध हैं.

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech