बलौदाबाजार : स्थानीय जिला रोजगार कार्यालय परिसर में 10 अगस्त को प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठानों एवं कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के 200 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा।
यह कैम्प रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार में सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो सहित कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए उपरोक्तानुसार कैम्प में शामिल हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि एनआईबीएफ रायपुर द्वारा विकास अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 26 वर्ष से अधिक न हो एवं स्नातक 50 प्रतिशत अंकों से पास हो (पत्राचार माध्यम को छोड़कर) उपस्थित हो सकते है। वेतन 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 50 हजार प्रतिवर्ष देय होगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से अथवा दूरभाष नम्बर 07727- 222143 पर सम्पर्क कर सकते हैं।