लखनऊ, 2 मई । campussamachar.com, स्थानीय निकाय चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शासन और प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास करते किए जा रहे हैं शासन और प्रशासन के इन प्रयासों को राजधानी सहित प्रदेश भर के प्रमुख शिक्षण संस्थान सामाजिक संगठन भी अपने अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं । राजधानी लखनऊ में खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज बालिका विद्यालय मोती नगर समेत कई संस्थान लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
UP Nikay Chunav 2023 : इसी क्रम में नेशनल इंटर कॉलेज के छात्रों व शिक्षकों ने नगर निकाय चुनाव में मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज 02 मई 2023 को नेशनल इंटर कॉलेज ,2 राणा प्रताप मार्ग , लखनऊ से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
Nikay Chunav 2023 : इस रैली में विद्यालय के छात्रों,एनसीसी कैडेट्स तथा स्काउट गाइड ने भाग लिया।रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ की उपस्थिति में हुआ। इस रैली में अन्य विद्यालयों के छात्रों के अलावा सरकारी विभागों के कर्मचारी भी शामिल हुए।