Breaking News

lucknow teachers news : आखिर क्यों अटका था वेतन, माध्यमिक शिक्षक संघ की पहल से दूर हुई बाधा और खाते में आया वेतन

  • डॉक्टर आरपी मिश्र ने कहा DIOS कार्यालय की जिम्मेदारी है कि शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान सुनिश्चित करे। 

लखनऊ , 2 मई। campussamachar.com, राजधानी लखनऊ के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों के बीच आज दिन भर अप्रैल माह के वेतन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही लेकिन शाम को राहत की खबर मिली। दरअसल सामान्य तौर पर वेतन भुगतान कल 1 मई 2023 को हो जाना चाहिए था लेकिन जब नहीं हुआ तो आज शिक्षकों के बीच नाराजगी देखने को मिली। वेतन खाते में ना आने के कारण के कारणों को लेकर पड़ताल की गई तो जानकारी मिली कि DIOS आफिस ने CTO लखनऊ को वांछित जानकारी नहीं भेजी है, इसलिए वेतन रोका गया है।

lucknow teachers news :मामले की गंभीरता के देखते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्र ने पहल की। उन्हें पता चला कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय लखनऊ से वांछित जानकारी CTO  को नहीं मिल पाई है , इस वजह से शिक्षकों के वेतन भुगतान में विलंब हुआ है। डाक्टर मिश्र ने संगठन के पदाधिकारियों की टीम को CTO आफिस भेज कर वस्तुस्थिति जानी।  CTO ने अवगत कराया कि शिक्षकों की वेतन का भुगतान शाम तक कर दिया जाएगा ।  शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाक्टर आरके त्रिवेदी कि ओर से शिक्षकों को वेतन भुगतान के बारे बताया गया और शाम तक हो भी गया , तब जाकर शिक्षकों को राहत मिली ।

teachers news : शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की जिम्मेदारी है कि शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान सुनिश्चित करे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech