बलौदाबाजार, 12 मई. छत्तीसगढ़ के विभिन्न विकासखण्ड मुख्यालयों पर इस साल से शुरू होने वाले स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। बलौदाबाजार में यह प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो रही है, जो कि 10 जून तक लिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर इस अवधि में ऑनलाइन तरीके से आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. ध्रुव ने बताया कि नए स्कूल में प्रत्येक कक्षा में 40 सीट निर्धारित किये गए हैं। कक्षा दूसरी से 9 वीं तक अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़े बच्चे ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे। यदि किसी कक्षा में 40 से ज्यादा आवेदन मिलेंगे तब विद्यार्थियों का चयन लॉटरी निकालकर किया जायेगा। लॉटरी की कार्यवाही 11 जून से 14 जून तक पूरी की जाएगी। डीईओ ने कहा कि राज्य सरकार की यह सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। इसमें प्रवेश के इच्छुक पालक एवं विद्यार्थी समय सीमा में आवेदन देकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन के लिए वेबसाइट का पता- एचटीटीपी/सीजीस्कूल डॉट इन/ एस ए ई एमएस/स्टूडेन्ट एडमिशन है। Best Website Development & Software development company in Lucknow
Check Also
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल