रायपुर, 03 मई. प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो गया है, अंत्योदय राशनकार्डधारी परिवारों के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं सूरजपुर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने आज दोपहर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीका लगवाने वाले अंत्योदय राशनकार्डधारी परिवारों के पात्र हितग्राहियों से रूबरू हुए। प्रभारी मंत्री को जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने जिले में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय के अंतर्गत आने वाले पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण लगाए जाने की जानकारी दी।
Check Also
GGU 11th Convocation : सफलता का समाज पर सकारात्मक प्रभाव हो – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
GGU 11th Convocation : सफलता का समाज पर सकारात्मक प्रभाव हो - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़