- प्रधान पाठक आर.के.श्रीवास जी को पूरे सम्मान एवं बाजे-गाजे के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके निज निवास गंगा नगर तक विदाई दी गई।
बिलासपुर, 29 अप्रैल। campussamachar.com, प्राथमिक शाला मन्नाडोल के प्रधान पाठक आर.के.श्रीवास सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा प्रधान पाठक के साथ बिताए हुए 7 सालों के अनुभवों की चर्चा की गई संकुल प्रभारी अजीत कुजूर ने प्रधान पाठक जी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार रखे।
Bilaspur news : प्रधान पाठक के द्वारा भी शाला के शिक्षकों को आने वाले चुनौतियों के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी गई एवं अपने जीवन के अनुभव को साझा किया गया । शाला के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा प्रधान पाठक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया मुख्य अतिथि संकुल प्रभारी कुजूर को इस अवसर पर अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर सभी भावुक हो गए।
Bilaspur education news :प्रधान पाठक जी को पूरे सम्मान एवं बाजे-गाजे के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके निज निवास गंगा नगर तक विदाई दी गई। ज्ञात हो कि श्रीवास के कार्यकाल में तीन कमरों और कई प्रकार के भौतिक संसाधनों के अभाव में संचालित होने वाले विद्यालय में आज टाईल्स युक्त 6 कमरे और एक सांस्कृतिक हॉल की व्यवस्था है साथ ही विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग शौचालय व्यवस्था है।
Bilaspur teachers news : श्रीवास के मार्गदर्शन में मन्नाडोल के विद्यार्थियों ने संकुल स्तर से लेकर राज्य स्तर पर प्रथम श्रेणी में पुरस्कार अर्जित किया है इस विद्यालय की मोहल्ला शाला की तात्कालिक शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने अवलोकन कर प्रशंसा की थी। इस समारोह में मुख्य रूप से संकुल प्रभारी सिरगिट्टी कुजूर ,प्रधान पाठक श्रीवास ,सभी शिक्षक गण एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।।