- प्रोफेसर राममिलन, ओपी शुक्ला , डॉक्टर अरशद अली जाफरी उपाध्यक्ष निर्वाचित
लखनऊ, 30 अप्रैल . campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( Lucknow University Teachers Association (LUTA) ) के चुनाव में भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉक्टर आरबी सिंह मून को नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लूटा के ही पूर्व अध्यक्ष और शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश कुमार को पराजित कर विश्वविद्यालय की शिक्षक राजनीति में उलट-पुलट कर दिया है। महामंत्री पद पर प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के अनित्य गौरव ने जीत दर्ज कराई है .
29 अप्रैल 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (Lucknow University Teachers Association (LUTA) के लिए मतदान हुआ और मतदान खत्म होने के तुरंत बाद शाम 4.30 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई .मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी प्रोफेसर राजीव मनोहर ने डॉ. आरबी सिंह मून को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया। डॉ.मून को 197 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे प्रोफेसर दिनेश कुमार को 159 और तीसरे स्थान पर रहे मोहम्मद अहमद को 13 वोट मिले।
लूटा (Lucknow University Teachers Association (LUTA) के महामंत्री पद पर विजयी घोषित किए गए प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ अनित्य गौरव को 197 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर डॉ अजय आर्य को 126 और तीसरे स्थान पर पवन कुमार मिश्र को 82 वोट मिले। उपाध्यक्ष पदों पर विजय उम्मीदवारों में डॉक्टर राममिलन, डॉक्टर ओपी शुक्ला और डॉक्टर अरशद अली जाफरी रहे।
Lucknow University : उपाध्यक्ष पद पर इन निर्वाचित उम्मीदवारों को क्रमश: 228, 198, 183 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे अरुण कुमार को 155 और सतीश चंद्र को 83 वोट मिले । इसके अलावा निर्विरोध विजयी घोषित कि गए लूटा के अन्य पदाधिकारियों में संयुक्त मंत्री पद पर डॉ आकाश अस्थाना, डॉ नंदकिशोर, डॉ प्रमोद गुप्ता और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ एचएन प्रसाद, कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में डॉ फाजिल हाशमी, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ प्रशांत शुक्ला, कॉमर्स प्रतिनिधि डॉ ज्ञान प्रकाश, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि डॉ हेमेंद्र सिंह, ललित कला संकाय प्रतिनिधि डॉ आलोक कुमार, विधि संकाय प्रतिनिधि मृणालिनी सिंह और विज्ञान प्रतिनिधि के रूप में डॉ अमित कुमार और डॉ आशुतोष सिंह शामिल हैं।