लखनऊ, 25 अप्रैल। campussamachar.com, सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा खेलकूद को बढ़ावा देने के क्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 24 april 2023 को जय जगत पार्क चुंगी में विष्णु लोक कॉलोनी टीम और जेंट्स इलेवन टीम में टूर्नामेंट हुआ । इस टूर्नामेंट में विष्णु लोक कॉलोनी टीम विजई हुई और पूरे खेल में सबसे खिलाड़ी मयंक सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।
खिलाड़ियों में अभिषेक,कृष्णा, मयंक, प्रवीण, भूपेश,हरि आनन्द, गोविंद,आनल रोहित, और राहुल आदि खिलाड़ी रहे। विष्णु लोक रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी विष्णु लोक क्रिकेट टीम को हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित की और रोमांचक खेल का दर्शकों ने आनंद उठाया।