प्रयागराज/ लखनऊ, 25 अप्रैल। campussamachar.com, आज 25 अप्रैल 2023 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर में बोर्ड के अधियाकरियों ने यूपी बोर्ड की 10वी और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र UP बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में जुट गए। घोषित परिणाम के अनुसार 10 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रियांशी सोनी टापर हैं जबकि 12 वीं की परीक्षा में इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के छात्र शुभ छप्रा ने टॉप किया। बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 75.52 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
UP Board Result 2023 : जिन छात्रों ने इस साल 10वी और 12 वीं की कक्षा के परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।