Breaking News

NCSSR योजना में छह विवि/संस्थानों और पांच चिकित्सा महाविद्यालयों का चयन खेल विज्ञान विभागों और खेल चिकित्सा विभागों की स्थापना करने के लिए किया गया : अनुराग सिंह ठाकुर

नई दिल्ली. इस योजना के उद्देश्यों को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और पूरे देश के चुनिंदा विश्विद्यालयों/संस्थानों/चिकित्सा महाविद्यालयों के माध्यम से लागू किया जा रहा है और योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 62.61 करोड़ रुपये की कुल राशि जारी की जा चुकी है।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय खेल विज्ञान और अनुसंधान केंद्र (एनसीएसएसआर) की योजना का उद्देश्य उत्कृष्ट एथलीटों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के संबंध में उच्चस्तरीय अनुसंधान, शिक्षा और नवाचार को समर्थन प्रदान करना है।

इस योजना के दो घटक हैं- NCSSR केंद्र की स्थापना करना और चयनित विश्वविद्यालयों/संस्थानों और चिकित्सा महाविद्यालयों में खेल विज्ञान विभागों और खेल चिकित्सा विभागों की स्थापना के लिए सहायता (वित्तपोषण) प्रदान करना। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी प्रदान की।

मुख्य बातें

NCSSR योजना के उद्देश्यों को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और पूरे देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों/संस्थानों/चिकित्सा महाविद्यालयों के माध्यम से लागू किया जा रहा है और योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 62.61 करोड़ रुपये की कुल राशि जारी की जा चुकी है। धनराशि को राज्यवार रूप से स्वीकृत/जारी नहीं किया जाता है। इसके अलावा, योजना के वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समय-समय पर योजना की समीक्षा भी की जाती है।

वर्तमान समय में पूरे देश में NCSSR योजना के अंतर्गत छह विश्वविद्यालयों/संस्थानों और पांच चिकित्सा महाविद्यालयों का चयन खेल विज्ञान विभागों और खेल चिकित्सा विभागों की स्थापना के लिए किया गया है जिनका चयन विभिन्न मानदंड़ों के आधार पर किया गया है जैसे कि आधिकारिक मान्यता, स्थायी संकाय, प्रकाशन/पेटेंट, फंड की आवश्यकता, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के साथ-साथ उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव एवं प्रस्तुति आदि।

NCSSR योजना के माध्यम से प्रदान किए जा रहे समर्थन के अलावा, मंत्रालय द्वारा टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के अंतर्गत उत्कृष्ट वर्ग के एथलीटों के लिए अनुसंधान पर आधारित चयन मानदंड अपनाए गए हैं, जो कि विभिन्न अनुसंधान इनपुट पर आधारित हैं जैसे कि वर्तमान प्रदर्शन, पिछला प्रदर्शन, तुलनात्मक डेटा, वैश्विक विश्लेषण, प्रगति दर आदि। साथ ही, एथलीट के प्रदर्शन पर लगातार निगरानी रखी जाती है, जो कि वैज्ञानिक रूप से उनकी प्रगति का बेंचमार्क निर्धारित करते हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) के अंतर्गत यह मंत्रालय टॉप्स कोर ग्रुप और डेवलपमेंट ग्रुप में चयनित किए गए एथलीटों के प्रशिक्षण की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को ब्लॉक अनुदान भी प्रदान करता है।

NCSSR योजना का लक्ष्य और उद्देश्य :

  • खेल प्रदर्शन को बढ़ावा देने, भरण-पोषण करने और वृद्धि करने के लिए वैज्ञानिक सिद्धांतों का अनुप्रयोग करना।
  • एथलीटों की अधिकतम क्षमता को विकसित करना और उनके प्रतिस्पर्धी खेल का विस्तार करना।
  • खेल विज्ञान के बारे में जानकारियों का प्रसार करना।
  • अनुपूरक/स्वदेशी खाद्य तैयारियों का परीक्षण और प्रमाणीकरण।
  • खेल प्रदर्शन में आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक दवाओं का अनुप्रयोग।
  • खेल में चोटिल खिलाडिय़ों का प्रबंधन और पुनर्वास।

NCSSR योजना के अंतर्गत वित्तपोषित शिक्षण संस्थानों का लक्ष्य और उद्देश्य

  • चयनित विवि में एमएससी (खेल विज्ञान) व चयनित चिकित्सा महाविद्यालयों में खेल चिकित्सा में एमडी व खेल चिकित्सा में डिप्लोमा (डीएसएम) की शुरुआत करना।
  • खेल विज्ञान और चिकित्सा का उपयोग करते हुए एथलीटों के प्रदर्शन में वृद्धि करना।
  • खिलाडिय़ों को वैज्ञानिक सहायता प्रदान करना और खेल में चोटिल खिलाडिय़ों का पुनर्वास।
  • खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा में आधारभूत और व्यावाहरिक अनुसंधान। इससे खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा में प्रशिक्षित विशेषज्ञों की संख्या में बढ़ोतरी करने में सहायता मिलेगी और इसके कारण विदेशी विशेषज्ञों पर निर्भरता में कमी आएगी।
Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech