बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU Bilaspur-central university) के प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में 04 अगस्त, 2021 को विश्वविद्यालय की नई आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीजीयू डॉट एसी डॉट इन (www.ggu.ac.in) को क्लिक करके लॉन्च (Website Launch) किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आईटी सेल के कोऑडिज़्नेटर प्रो. अमित कुमार सक्सेना ने अपने संबोधन में नई वेबसाइट के कलेवर, रंग रूप, डिजाइन, इनपुट टूल्स ग्राफिक्स एवं अन्य तकनीकी विषय में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वेबसाइट के निमाज़्ण के दौरान भारत सरकार के समस्त दिशा-निदेर्शों का पालन किया गया है।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि मुझे विश्वविद्यालय की नई डायनेमिक वेबसाइट को लॉन्च ( Website Launch)करते हुए हर्ष हो रहा है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट उसके उपयोगकर्ता के मन-मस्तिष्क में संस्था का प्राथमिक परिचय प्रदान करती है। ऐसे में वेबसाइट की विषयवस्तु सुलभ, सरल, सटीक एवं मूल्य आधारित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट के डायनेमिक स्वरूप में आने से अब विभाग अपनी प्राथमिकताओं, उपलब्धियों एवं संभावनाओं को देश-दुनिया तक सीधे पहुंचा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मानवीय चेतना को सर्वोपरि रखते हुए संस्था के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हम निरंतर बदल रहे हैं ऐसे में सकारात्मकता के साथ जागरुकता की भी महती भूमिका है। वेबसाइट लॉन्च अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की आईटी सेल को बधाई देते हुए सुझाव दिए। वेबसाइट लॉन्च कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने भी अपने विचार रखे। आईटी सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो. अमित सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।