Breaking News

GGU Bilaspur : AICTE की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी साझा, दिल्ली से आए डाक्टर सोनी

बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU-central university Bilaspur) के कुलपति प्रोफेसर एके चक्रवाल के निर्देश पर 05 अगस्त को प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली (एआईसीटीई) की विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान किए जाने हेतु कार्यशाला हुई। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली (AICTE)की ई-गवर्नेंस शाखा के निदेशक डॉ. रविंद्र कुमार सोनी ने एआईसीटीई द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी साझा की।

GGU Dr. Soni

कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. आर.के. सोनी का प्रो. वी.डी. रंगारी एवं डॉ. पुष्पलता पुजारी ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इसके पश्चात आईटी सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो. अमित कुमार सक्सेना ने मुख्य वक्ता डॉ. आर.के. सोनी का स्वागत करते हुए कार्यशाला के विषय में विस्तार से चर्चा की। डॉ. आर.के. सोनी ने अपने व्याख्यान में कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय में AICTE से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है। AICTE का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता को प्रोत्साहित करना, तकनीकी शिक्षा व्यवस्था का योजनाबद्ध एवं समन्वित विकास एवं विभिन्न मानकों का विनियमन करना शामिल है। एआईसीटीई प्रबंध, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी, फ ार्मेसी एवं आर्किटेक्चर आदि विषयों के पाठ्यक्रमों को संचालित करने हेतु मान्यता प्रदान करता है। इसके माध्यम से AICTE द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ संस्थान, शोधार्थी एवं छात्रों को मिलता है।

डॉ. सोनी ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से AICTE द्वारा संचालित फेकेल्टी डेवेलपमेंट, शोध एवं नवाचार विकास, विद्यार्थियों के विकास, संस्थान के विकास एवं सामान्य योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने सभा कक्ष में उपस्थित प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.डी. मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में संबंधित विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष/प्रतिनिधि, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विकास विभाग एवं नोडल अधिकारी आदि शामिल हुए।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech