Breaking News

News for Employment : रोजगार मेला आज शासकीय महाविद्यालय राजगढ़ में

Recruitment

राजगढ़. जिला राजगढ़ में 06 अगस्त को प्रात: 10:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन शासकीय महाविद्यालय राजगढ़ में किया जा रहा है। जिसमें रोजगार के इच्छुक आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है तो उन्हे औद्योगिक कंपनियों, संस्थानों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

रोजगार मेला में गारमेन्टस स्पीनिंग सेक्टर, बीमा क्षेत्र मार्केटिंग क्षेत्र, सेल्स सर्विस, ऑटोमोबाईल सेक्टर तथा सुरक्षा गार्ड के क्षेत्र में रोजगार की संभावना वाली कंपनिया शामिल हो रही है। इनमें ओसवाल डेनिम पीलूखेड़ी, प्रतिभा सिन्टेक्स प्रथिमपुर धार, मधुमिलन सिन्टेक्स ब्यावरा, वेलस्पन इंडिया गुजरात, देविका सिक्युरिटि देवास, पेटीएम, ऐरियल, टेलिकाम, वीवीन भोपाल आदि कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्राप्त कराए जाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी एम. व्ही संतोष कुमार द्वारा जिले के समस्त बेरोजगार रोजगार के इच्छुक आवेदकों से अपील की गई है कि रोजगार मेले में उपस्थित होने से पूर्व रोजगार कार्यालय की वेब साईट www.mprojgar.gov.in होम पेज पर जाकर पहले अपना पंजीयन कराएं। गूगल शीट की जानकारी –www.ncs.gov.in https://survyheart.com/form/6103b086632e7218b0af239e पंजीयन कर सकते है। बेरोजगार आवेदक इस रोजगार मेले में उपस्थित होकर स्वरोजगार मार्गदर्षन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी का लाभ भी ले सकते है। उन्होंने बताया कि वेलस्वन इंडिया गुजरात को 250 आवेदिकाओं की आवश्यकता है। अत: 8वीं, 10वीं,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष के बीच रोजगार मेले में उपस्थित होकर रोजगार के

Spread your story

Check Also

CG News : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी तक, नियुक्ति नियमावली का अवलोकन करने जाना होगा..

CG News : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी तक, नियुक्ति नियमावली का अवलोकन करने जाना होगा..

Design & developed by Orbish Infotech