Breaking News

धर्म-समाज : प्रख्यात कथावाचक पवन मिश्रा की श्रीमद् भागवत कथा सुनने उमड़े भक्त, 27 अप्रैल को होगा समापन

  • ग्राम सराय शाहबाज पोस्ट आफिस ददेरा जिला बाराबंकी में हो रहा आयोजन
  • कथा के समापन दिन 27 अप्रैल विशाल भंडारा दोपहर 12:00 बजे से

बाराबंकी, 22 अप्रैल। campussamachar.com,  प्रख्यात कथावाचक पवन मिश्रा द्वारा श्रीमद् भागवत की अमृत कथा  सराय शाहबाज पोस्ट आफिस ददेरा जिला बाराबंकी में शुरू हो गई है। निंदूरा ब्लॉक के ग्राम बजगहनी निवासी कथावाचक पवन मिश्रा के श्री मुख से श्रीमद् भागवत का शुभारंभ 21 अप्रैल दिन शुक्रवार से हो गया है। यह कथा 27 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार तक चलेगी। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या भक्त पहुँच रहे हैं। आज सभी भक्तों ने कथा का सुंदर ढंग से श्रवण किया । भक्तों के बैठने के लिए आयोजकों की ओर से अच्छी व्यवस्था की गई है।

आयोजकों के मुताबिक कथा इस अवधि में प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक और रात्रि में 8:00 से 12:00 तक आयोजित की जाएगी।  कथा के समापन दिन 27 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को प्रातः 8:00 से हवन एवं विशाल भंडारा दोपहर 12:00 बजे से शुरु होगा। इस पूरे धार्मिक आयोजन में सहयोगी की भूमिका निभाने वालों में रामचंद्र सिंह उर्फ नकछेद सिंह ,अवधेश सिंह, रामेंद्र सिंह,  पप्पू सिंह, अमरिका सिंह, ननकऊ सिंह, आदित्य सिंह , राकेश सिंह,  प्रमोद सिंह , विनीत सिंह,  दुर्गेश सिंह, पंकज सिंह, भूक्कू सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह,  शिवम सिंह , सुशांक सिंह, विशाल सिंह,  शैलेंद्र सिंह,  सुधांशु सिंह , मान्या सिंह, प्रांश सिंह,  राज सिंह और करन सिंह एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी शामिल हैं।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech