Breaking News

bahraich news : महामना मालवीय मिशन एवं गायत्री चेतना केंद्र ने की जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर परिचर्चा, देखें VIDEO

  • इस अवसर पर पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित
  • पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज हुआ आयोजन 

बहराइच 22 अप्रैल । campussamachar.com, पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज महामना मालवीय मिशन एवं गायत्री चेतना केंद्र (मैदानी बाबा आश्रम) डिगिहा के तत्वावधान में जल एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक पर परिचर्चा का आयोजन कर जल , जंगल , जमीन व जल वायु को मानव जीवन के अनुकूल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

bahraich news in hindi: गायत्री चेतना केंद्र सभागार में उपस्थित मालवीय मिशन , रूल ऑफ लॉ सोसायटी , किसान परिषद , कबीरपंथ परिजन , साईं संस्थान से जुड़े परिजन व गायत्री परिजन तथा पर्यावरण के लिए काम कर रहे समाजसेवियों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने कहा कि , धरती को मनवानुकूल बनाए रखने के लिए वन व नदियों का संरक्षण महत्वपूर्ण है।

bahraich latest news : कार्यक्रम आयोजक मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , जनपद के मठ मंदिर , विद्यालय चिकित्सालय , खाली पड़े सार्वजनिक स्थलों व विशेषकर सरयू नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षो का रोपण व उन्हें संरक्षित करने का जन सहयोग से प्रभावी प्रयास किया जा रहा है साथ ही जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि धरती हरीभरी बनी रह सके।

bahraich today news : कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गायत्री चेतना केंद्र व्यवस्थापक पूर्व प्राचार्य आरपीएन श्रीवास्तव ने कहा कि , चेतना केन्द्र के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के अलावा नगरीय क्षेत्र में भी पंचवटी प्रजाति व वनों औषधि प्रजाति के वृक्षों का रोपण अभियान चलाया जा रहा है।

campus news : इस अवसर पर पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवी डॉ० राधेश्याम गुप्ता , समाजसेवी बौद्व विचारक आरपी बौद्ध , गायत्री परिव्राजक राम लखन गुप्ता व समाजसेवी प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव को मालवीय मिशन द्वारा सम्मानित भी किया गया।  संचालन संघ चिंतक अर्जुन कुमार दिलीप ने किया।

campus news : आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से समाजसेवी राजन सिंह , ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव , चंद्रिका प्रसाद गुप्ता , ओमकार नाथ , जे०पी सिंह जीतू , गौ सेवक शिव पूजन वर्मा , महिला मंडल संयोजिका श्रीमती मिथलेश , युवा भाजपा नेता उत्कर्ष श्रीवास्तव , हिमांशु गुप्ता , गायत्री परिव्राजक जगदीश मिश्र आदि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर धरती को मानवानुकूल बनाए रखने के लिए व प्रकृति संरक्षण के लिए माँ गायत्री प्रतिमा के समक्ष सामुहिक प्रार्थना भी किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech