Breaking News

lucknow education news : सुरक्षित पीढ़ियों के लिए प्रकृति से साहचर्य बनाएं और पृथ्वी के साथी बनें : डॉ लीना मिश्र

  • बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर लखनऊ में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया।
  • प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने छात्राओं को बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के आयोजन का उद्देश्य धरती को सभी प्रकार के प्रदूषण से मुक्त रखना और दोहन से बचाना है। 

लखनऊ, 22 अप्रैल । campussamachar.com, इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट अर्थात अपने ग्रह में निवेश करें। इसका बड़ा सीधा अर्थ है कि हम अपना तन मन धन किसी को इस आशा से देते हैं कि हमारा इसके साथ हमारा एक लंबा रिश्ता रहेगा और स्वतः हम एक दूसरे के लिए मददगार बने रहेंगे। इसीलिए इस बार विश्व पृथ्वी दिवस पर ऐसी कल्पना की गई है कि पृथ्वी हमारी और हम पृथ्वी के साथी हैं और हमें पृथ्वी पर निवेश करना है। यानी इसके संरक्षण पर ध्यान देना है। पृथ्वी का किसी तरह नुकसान न हो, यह किसी तरह के प्रदूषण की शिकार न हो, जिसका प्रत्यक्ष या परोक्ष हमें नुकसान सहना पड़े। हम अपनी भावी पीढ़ी को सुरक्षित, संरक्षित, स्वस्थ और प्रसन्न रखने के लिए पृथ्वी के संरक्षण पर ध्यान दें और अपने तन, मन, धन से उस पर निवेश करें। इस थीम को सामने रखते हुए बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर लखनऊ BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW. में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया।

lucknow education news : प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने छात्राओं को बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के आयोजन का उद्देश्य धरती को सभी प्रकार के प्रदूषण से मुक्त रखना और दोहन से बचाना है। वनों की कटाई, अनावश्यक नलकूपों की बोरिंग, खनिजों, पत्थरों और कोयले प्राप्त करने के लिए खुदाई, विकास के नाम पर पर्वतों को तोड़ना और मिल कारखानों के नाम पर विभिन्न प्रकार के उत्पन्न प्रदूषण से पृथ्वी और प्रकृति को बचाना आवश्यक है। पेड़ लगाकर उसे सुरक्षित और संरक्षित कर हम दुनिया को अपनी कई पीढ़ियों के रहने योग्य बना सकते हैं। प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने कहा कि छात्राएं इस देश का भविष्य हैं और वही विभिन्न माध्यमों और प्रकार से इस समाज को जागरूक कर सकती हैं।

lucknow news : उन्होंने छात्राओं को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय में छात्राओं ने स्लोगन, पोस्टर तथा काव्य पाठ के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन मंजुला यादव के निर्देशन में हुआ। छात्राओं द्वारा बनाए गए स्लोगन, पोस्टर के निर्णायक की भूमिका पूनम यादव की रही। कक्षा 12 की मधु सिंह प्रथम स्थान पर, कक्षा 9 की चाहत यादव द्वितीय स्थान पर, कक्षा 12 की ऋषिता चंद्रा तृतीय स्थान पर रहीं तथा कक्षा 12 की निधि सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE news : इसी के साथ ही साथ विद्यालय BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW. की छात्राओं ने संचारी रोगों के नियंत्रण और उसके बचाव के लिए विभिन्न स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से अपनी गली, मोहल्लों और बस्ती के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech