बिलासपुर, 22 अप्रैल। campussamachar.com, त्रेता युग मे माता रेणुका व सप्तऋषि मंडल के सातवें ऋषि जमदग्नि के सुपुत्र तथा सत्यवती व ऋचीक मुनि के पौत्र के रूप में भगवान विष्णु ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर छठवे अवतार में परशुराम का रूप धारण किया था। उन्ही की याद में सुबह सुबह तेज बरसात की बूंदों ने भगवान् परशुराम जी का जलाभिषेक कर स्वयं को कृतार्थ किया।
Bilaspur news : आज प्रातः 7 बजे शिवमंदिर, शुभमविहार से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमे साक्षात् भगवान परशुराम के वेश में पंडित उमेश पांडेय के पैदल मार्च ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। शोभायात्रा में बड़ी सँख्या में उपस्थित जनसमूह के स्वागतार्थ बिलासा समूह के गोल्डी भाटियाजी, सूर्यनाथ उपाध्याय , सुभाष डेयरी के सुभाष साहूजी, छगनलाल यादव ने पीने का बिलासा प्योर ड्रिकिंग वाटर, रसीले कलिंदर, मीठी स्वादिस्ट लस्सी, ठण्डी फ्रूटी की व्यवस्था की थी। वापसी में भगवान परशुराम का पूजन कर शुभम् विहार कल्याण समिति द्वारा केला व अंगूर फल की व्यवस्था की गई ।
Bilaspur today news :रास्ते भर शंख ,घंटा ध्वनि,झांल मजीरा के आध्यात्मिक सुर से आकाश गुन्जायमान था।सभी जनो को अष्टगंध और सिन्दूर का त्रिपुण्ड माथे पर अत्यंत मनोहारी और हिन्दूमय लग रहे थे।
#भगवान परशुराम : इस शोभायात्रा को सफल बनाने में आख़िलानन्द पांडेय, ललित अग्रवाल, ऐश्वर्य पाडेय, कर्षण भाई पटेल, वसंत भाई पटेल,राजमोहन मिश्रा,राजन सिंह,राजेश शर्मा,उमेश पाण्डेय,भूपेन्द्र यादव,दीपक यादव,संतोष तिवारी,आर पी मिश्रा,आकाश शर्मा,छगनलाल यादव,लोमष शिन्दे, करसन भाई पटेल,ह्रदयानंद पाण्डेय,अनिल तिवारी,नीता मिश्रा, लक्ष्मी साहू, सरिता ,सत्या ,इन्दुबाला,रेनु पाण्डेय,निशा अग्रवाल, भास्कर द्विवेदी ,निलेश अग्रवाल,सुमन मिश्रा,संतोष सोनी, सीमा पाण्डेय,नरेन्द्र गोपाल,प्रभात उपाध्याय, पियूष,ऐश्वर्य पाण्डेय, शिवांश पाण्डेय,आर्या पाण्डेय, विनोद अवस्थी, प्रमोद अवस्थी, सुरेंद्र दुबे, श्रद्धानंद पाण्डेय, प्रकाश दुबे, सत्यनारायण पाण्डेय, रुद्रांश गर्ग, विवान दुबे, बी के पांडेय आदि श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।इसकी जानकारी शुभम् विहार कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलानंद पाण्डेय जी द्वारा दी गई।