Breaking News

Ambedkar Jayanti 2023 : कुलपति प्रो. चक्रवाल ने सीयू को श्रवण कुमार बनाने का केन्द्र बनाया- सांसद अरूण साव

  • सीयू में अंबेडकर जयंती के अवसर पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन सेवा का शुभारंभ

बिलासपुर, 14 अप्रैल।  गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur -केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में आज 14 अप्रैल,  को सुबह 8.30 बजे से डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती एवं गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना (जीएसएल) के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। रजत जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  अरुण साव, सांसद बिलासपुर लोकसभा बिलासपुर छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि  रजनीश सिंह विधायक बेलतरा विधानसभा छत्तीसगढ़ तथा  हमीदा सिद्दीकी अध्यक्ष रोटरी क्लब बिलासपुर एवं उप महाअधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने की।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अरुण साव,  सांसद बिलासपुर लोकसभा बिलासपुर ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) श्रवण लाइन योजना के शुभारंभ अवसर पर कहा कि कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के युवाओं को श्रवण कुमार बना दिया है। विश्वविद्यालय संस्कार, शिक्षा और प्रेरणा के साथ अभिनव पहल का केन्द्र बन रहा है। उन्होंने डॉ. बी.आर. अंबेडकर को संविधान निर्माता, नीति निर्धारक एवं प्रखर समाज सुधारक बताते हुए नमन किया।
ggu Bilaspur : उद्घाटन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने कहा कि बड़े चरित्र और व्यक्तित्व को सदैव आत्मसात करना चाहिए। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना (जीएसएल) का प्रारंभ समाज के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।


Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur : इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती, बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा एवं डॉ. बी.आर. अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मंचस्थ अतिथियों का नन्हा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। तरंग बैंड के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों द्वारा जीएसएल योजना का शुभारंभ डिजिटल माध्यम से फीता काटकर किया गया। प्रो. शैलेन्द्र कुमार अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने स्वागत उद्बोधन दिया। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विकास अनुभाग प्रो. वी.एस. राठौड़ ने गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन सेवा (जीएसएल) पर प्रकाश डाला।
Guru Ghasidas Vishwavidyalaya : मंचस्थ अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कुलपति  प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये साथ ही प्रतिमा स्थल से रजत जयंती सभागार तक रैली को प्रारंभ किया। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना (जीएसएल) के संयोजक डॉ. मनीष श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग एवं सह-संयोजक डॉ. अर्चना यादव सहायक प्राध्यापक समाज कार्य विभाग हैं। सलाहकार समिति सहित 20 सदस्य हैं। शुभारंभ उपरांत हेल्पलाइन सर्विस चैलेंजेस एंड मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव तथा संचालन डॉ. गरिमा तिवारी सहायक प्राध्यापक वानिकी, वन्य जीव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग ने किया। इस अवसर पर बिलासपुर शहर के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, शिक्षणकगण, शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन सेवा (जीएसएल)
गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के  कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) के  कुशल मार्गदर्शन में सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती के पुनीत अवसर पर गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना (जीएसएल) का प्रारंभ किया है।
हेल्पलाइन पर मिलेगा सहयोग
गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना (जीएसएल) के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को पंजीयन कराना होगा। जीएसएल का हेल्पलाइन नंबर 9244098001 है जिस पर संपर्क करने पर स्वयंसेवक उनका सहयोग करेंगे। उनके कॉल आने के 20-25 मिनट में स्वयंसेवक वरिष्ठजनों के पास पहुंच जाएंगे।
विद्यार्थियों को मिलेंगे दो क्रेडिट
इस योजना को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों को नियमित समय तक सेवाएं देने के उपरांत दो क्रेडिट प्रदान किये जाएंगे।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हो रही इस योजना में अभी विश्वविद्यालय के 5 किमी के दायरे में आने वाले बुजुर्गों को शामिल किया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर इसमें 60 वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में एक एप भी तैयार किया जा रहा है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech