- डॉक्टर अंबेडकर के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे : डॉ लीना मिश्र
- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में मनी अंबेडकर जयंती
लखनऊ, 14 अप्रैल । campussamachar.com, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW. में आयोजित अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने छात्राओं से कहा कि अंबेडकर ने कहा था, शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। मनुष्य को शिक्षित होकर एक संगठन में कैसे रहना है इसको सीखना चाहिए। साथ ही संगठित रहकर कैसे संघर्ष कर आगे बढ़ना है इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए।
lucknow news : इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों हुईं।विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र, विद्यालय की शिक्षिकाओं उत्तरा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह एवं विद्यालय की छात्राओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
Ambedkar Jayanti 2023: आयोजन में माधवी सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने बाबा साहेब के जीवन अपने विचार प्रस्तुत किए। उनके जीवन आदर्शों को गीत रूप में प्रस्तुत किया और उन पर पोस्टर बनाए तथा उनके विचारों को स्लोगन रूप में प्रस्तुत किया। शिक्षिकाओं ने डॉ अंबेडकर के आदर्शों पर चलने हेतु छात्राओं को प्रेरित और प्रोत्साहित किया। यह जानकारी बालिका विद्यालय ( BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने दी है।