Breaking News

khun khun ji girls college : अंबेडकर जी ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का अनवरत प्रयास किया-प्रोफेसर विजेंद्र पांडे

  • वर्तमान परिपेक्ष में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की वैचारिकी विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
  • विद्यान्त हिन्दू पी जी कॉलेज में प्रोफेसर विजेंद्र पांडे ने डॉ आंबेडकर के विराट व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा कि अंबेडकर जी ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का अनवरत प्रयास किया।

लखनऊ, 14 अप्रैल। campussamachar.com,  डाॅ भीमराव आंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के उपलक्ष पर आज 14 अप्रैल 2023 को खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज लखनऊ (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) , मुमताज पीजी कॉलेज लखनऊ, एसोसिएशन ऑफ एकेडमिक पीपल ऑफ सोसाइटी के द्वारा ” वर्तमान परिपेक्ष में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की वैचारिकी विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई ।

Ambedkar Jayanti 2023: राष्ट्रीय संगोष्ठी  में जेएनयू JNU Delhi) से पीएचडी वर्तमान में गवर्नमेंट कॉलेज मोहन बड़ोदिया सजापुर मध्य प्रदेश में प्रोफेसर एवं प्राचार्य विद्या शंकर विभूति ने बतौर मुख्य वक्ता बताया गया कि हमें बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर जी को जानने समझने और पढ़ने की आवश्यकता है उनके विचारों को जानना समझना है तो तो उनकी किताबों को पढ़ना चाहिए उन्होंने दलितों एवं महिलाओं के साथ साथ मजदूरों के लिए लगातार संघर्ष किया ।

up news : मंडेला अवार्ड से सम्मानित सामाजिक चिंतक दीपक मिश्रा  ने कहा की डॉ भीमराव अंबेडकर जी के गाँधी जी नेहरू जी, लोहिया जी आदि महापुरुषों के साथ अम्बेडकर जी के संबंधों पर चर्चा की उन्होंने कहा वे सिर्फ दलितों के ही चिंतक नहीं थे बल्कि वह भारत के समस्त समाज के शुभचिंतक थे।

Lucknow University news : इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रोफेसर अंशु केड़िया ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने स्वागतीय संबोधन दिया। मुमताज पी. जी. काॅलेज लखनऊ के प्रो. इमरान खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम के पहले सत्र का संचालन खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रियंका के द्वारा किया गया।

campus news : तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कर रहे विद्यान्त हिन्दू पी जी कॉलेज में प्रोफेसर विजेंद्र पांडे ने डॉ आंबेडकर के विराट व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा कि अंबेडकर जी ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का अनवरत प्रयास किया। उनकी सभी पुस्तकें आज भी समाज में प्रसांगिक हैं उनको जानने समझने और पढ़ने की आवश्यकता है। उनके विचारों को जानना समझना है तो तो उनकी किताबों को पढ़ना चाहिए उन्होंने अनेकों पुस्तकों का भी उल्लेख किया।

lucknow news : तकनीकी सत्र का संचालन डॉक्टर सुप्रिया सिंह और डॉक्टर सत्यम तिवारी ने किया। देवास मध्यप्रदेश से डॉ सीमा सोनी, मुजफ्फर नगर से एवं प्रदेश के कोने कोने से अनेकों शोध अध्येताओं ने अपने शोध पत्र पढे l
khun khun ji girls degree college news : कार्यक्रम में सफल आयोजन में मुमताज कॉलेज से प्राचार्य नसीम अहमद खान एवं प्रो शाजिया सिद्दीकी, खुन खुन जी गर्ल्स कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) से पारुल सिंह एवं जेबा अंजुम ने सहयोग दिया l जेएनपीजी कॉलेज (JNPG college lko) के प्रो डी के अवस्थी द्वारा समस्त शोध पत्रों का संकलन प्रकाशित किया जाएगा । यह जानकारी कालेज की प्रो अंशु केडिया प्राचार्या खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज, लखनऊ ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने दी है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech