Breaking News

bahraich news : RSS के पथ संचलन में 1000 से अधिक स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेष में लिया हिस्सा, भारत माता की जय से गूँजा क्षेत्र

  • पथ संचलन के दौरान रास्ते मे विचार परिवार से जुड़े सैकड़ो लोगों ने जगह – जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया।
  • प्रान्त प्रचारक प्रमुख ने डॉ बीआर अम्बेडकर को सामाजिक सद्भाव का अग्रदूत बताते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया।

बहराइच 14 अप्रैल . campussamachar.com,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) जनपद नानपारा के नेतृत्व में आज 14 अप्रैल 2023 को पौराणिक शिवालय बाग परिसर में विशाल सभा का आयोजन कर उपस्थित स्वयं सेवकों को हिंदुत्व की विचारधारा को आत्मसात कर सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए राष्ट्रीय भावना को विकसित कर भारत को परम वैभव तक पहुचाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। लगभग एक हजार से अधिक स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेष में नगर क्षेत्र में भृमण कर भारत माता की जय व वंदेमातरम का उद्घोष किया।

bahraich news  : पौराणिक शिवालय बाग परिसर में पथ संचलन के पूर्व आयोजित सभा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)  के प्रांत प्रचारक प्रमुख यशोदानंदन जी ने संबोधित करते हुए हिन्दू संस्कार एवं संस्कृति विश्व का महानतम विचार प्रभाव एवं दर्शन बताया उन्होंने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे समस्त हिन्दू समाज को संगठित कर सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों को दूर करने का प्रभावी प्रयास करें तथा हिन्दू समाज को एकजुट कर भारतीय संस्कृति का पताका पूरे विश्व मे फैलाने की पहल करें ताकि भारतीय राष्ट्रवाद का परचम समूचे विश्व मे फेहरा सके और भारत विश्व गुरु बन सके।

RSS news : RSS के  प्रान्त प्रचारक प्रमुख ने डॉ बीआर अम्बेडकर को सामाजिक सद्भाव का अग्रदूत बताते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया।  आयोजित सभा का संचालन जिला कार्यवाह अशोक ने किया।

bahraich news : कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत शिवालय बाग वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया। आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक डॉ अवधेश जी , RSS के जिला प्रचारक स्वामीनाथ , खण्ड कार्यवाह छत्रपाल , योगेंद्र , नानपारा खण्ड कार्यवाह मनोज , सह खण्ड कार्यवाह शिवेंद्र , गोपाल गौरव समेत हजारों स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

bahraich latest news : सभा विसर्जन के पश्चात स्वंय सेवकों ने नगर क्षेत्र के गोयल तिराहा , स्टेशन रोड होते हुए , काली कुंडा क्षेत्र भृमण करते हुए विजय उद्घोष कर वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुचे। पथ संचलन के दौरान रास्ते मे विचार परिवार से जुड़े सैकड़ो लोगों ने जगह – जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech