Breaking News

CG education news : फिजिक्स वाला ने भिलाई में किया विद्यापीठ का शुभारंभ , गिनायी लर्निंग की कई खूबियाँ

  • यह लॉन्च सभी छात्रों को उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना समान अवसर प्रदान करने की पीडब्ल्यू की प्रतिबद्धता को पूरा करता है

भिलाई , 14 अप्रैल। campussamachar.com, पीडब्लू (फिजिक्स वाला), भारत के सबसे किफायती और पसंदीदा एडटेक प्लेटफॉर्म ने आज भिलाई में अपना विद्यापीठ केंद्र लॉन्च किया। भिलाई विद्यापीठ का उद्घाटन भिलाई विधायक, देवेंद्र यादव ने किया। भिलाई के साथ साथ छत्तीसगढ़ में बिलासपुर विद्यापीठ मोजूद है। यह एडटेक स्टार्टअप पहले से ही देश भर के विभिन्न शहरों में 11 विद्यापीठ केंद्र चला रहा है और इन नए उद्घाटनों के साथ यह छात्रों के लिए विकल्पों की व्यापक रेंज को जोड़ने जा रहा है, ताकि उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए अपने शहर को छोड़ना न पड़े।

CG education news : अब एक प्रौद्योगिकी-सक्षम पीडब्ल्यू विद्यापीठ से लाभान्वित होगा भिलाई व् अपने छात्रों को उनकी आगामी जेईई/नीट परीक्षाओं के लिए सर्वोत्तम संभव सीखने का अनुभव प्रदान करेगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही नियमित रूप से छात्रों और उनके माता-पिता को दैनिक अभ्यास समस्याओं (DPP), छात्रों के लिए वीडियो समाधान के साथ क्विज़, और माता-पिता के लिए भी DPPs के साथ गृहकार्य की निगरानी में सहायता करेगा।

cg news : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने कहा, पीडब्ल्यू ने अपने विद्यापीठ केंद्र के उद्घाटन के लिए भिलाई को चुना है। मैं उनका बहुत आभारी हूं। यह खबर निश्चित रूप से छात्रों के लिए खुशी लेकर आएगी क्योंकि फिजिक्स वाला और अलख पांडे सभी को लोकप्रिय हैं।

bhilai news : तपस चौधुरी, केंद्र प्रमुख, पीडब्लू विद्यापीठ, भिलाई ने कहा: “हम पीडब्लू में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। विद्यापीठ के साथ हमारा उद्देश्य शिक्षा को सुखद और अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है। इसलिए हम छात्रों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए किफ़ायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

bhilai- durg news : रामा कृष्णा रेड्डी, बिजनेस हेड, पीडब्लू विद्यापीठ, भिलाई ने कहा, “विद्यापीठ एडटेक क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल है। यह हर जगह हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का जवाब है। हम विद्यापीठ में प्रतिदिन 15 घंटे से अधिक समय तक समर्थन की पेशकश करेंगे। छात्रों को भी सुविधा मिलेगी।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech