Breaking News

Bilaspur teachers news : शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने टीम के साथ शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर संयुक्त संचालक से की चर्चा, ज्ञापन भी सौंपा

बिलासपुर, 13 अप्रैल। campussamachar.com,  छ.ग. समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में पदाधिकारियों ने आज 13 अप्रैल 2023 को बिलासपुर संभाग के शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक एस.के प्रसाद से भेंट कर पदोन्नत के मसले पर महत्वपूर्ण चर्चा की । पदाधिकारियों ने विभाग के कार्यालय सभा कक्ष मे टेबल टास्क की शैली मे अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन और प्रधान पाठक पदोन्नत शिक्षको का नाम विलोपित कर अघतन सूची तैयार करने ,पदोन्नत प्रक्रिया काउंसिलिंग के द्वारा यह कार्य अविलम्ब करने बाबत ज्ञापन दिया। साथ ही संयुक्त संचालक के साथ बिन्दुवार समस्याओ पर चर्चा कर निदान करने की मांग भी रखी गई।

Bilaspur teachers news : इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी, प्रांतीय महासचिव अश्विनी कुर्रे, ढोला राम पटेल, सुनील पांडेय, वीरेन्द्र यादव, रविन्द्र राठौर अध्यक्ष (जांजगीर) विकास कायरवार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममता सोनी, सहसचिव पोलेश्वर यादव, कोरबा, गोरैला पेन्ड्रा, मुंगेली, लोरमी. मस्तूरी बारादार. तखतपुर, सक्ती आदि ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित थे |

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech