रायपुर, 13 अप्रैल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) ने आज बस्तर के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इनमें सबसे बड़ी घोषणा यह है कि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में इंदिरा गांधी महिला सहकारी बैंक की स्थापना की जाएगी । इसी प्रकार नारायणपुर में शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर का नामकरण अब वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर के नाम से किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) और विशिष्ट अतिथि प्रियंका गाँधी ने 129 करोड़ 44 लाख से अधिक राशि के 52 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और बस्तर के लोगों से मुलाकात की उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई विकास कार्यक्रमों के लिए शुरुआत की ।
इस अवसर पर बस्तर की भूमि पर उनका भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी , मंत्री और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के भी प्रतिनिधि उपस्थित रहे । यहां के लोगों ने उन्हें काफी प्यार दुलार दिया और ध्यान पूर्वक उनकी बातें सुनी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विशिष्ट अतिथि प्रियंका गांधी ने झीरम मेमोरियल पहुंचकर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रियंका गांधी ने जगदलपुर में लालबाग मैदान के निकट स्थित डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा
- बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में “इन्दिरा गांधी महिला सहकारी बैंक की स्थापना की जाएगी।
- नारायणपुर में शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर का नामकरण वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर के नाम से किया जाएगा।
- नारायणपुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल का नामकरण घोटुल के संस्थापक देव “लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल नारायणपुर” के नाम से किया जाएगा।
- दंतेवाड़ा शासकीय नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण का नामकरण “हिड़मा मॉझी शासकीय महाविद्यालय कटेकल्याण” के नाम से किया जाएगा।
- बीजापुर शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़ का नामकरण “धुर्वाराव माड़िया शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़” के नाम से किया जाएगा।
- जगदलपुर के इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी स्टेडियम का उन्नयन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल, हॉकी और टेनिस ग्राउंड के रूप में विकसित किया जाएगा।
- प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को तीन स्तरीय संविदा वेतनमान देने की घोषणा।