लखनऊ, 13 अप्रैल । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज (khun khun ji girls degree college, lucknow) द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भीमराव अम्बेडकर जी की वैचारिकी पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है l उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप मे मध्य प्रदेश के शाजापुर के मोहन बड़ोलिया शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विद्या शंकर विभूति जी अपने विचार रखेंगे l साथ ही समाजवादी चिंतक दीपक मिश्रा भी अपने विचार रखेंगे l
lucknow education news : तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विद्यान्त हिन्दू पीजी कॉलेज के प्रो बृजेंद्र पांडेय द्वारा की जाएगी l देश भर से अनेक शिक्षकों एवं शोध छात्रों/ छात्राओं द्वारा अपने इसी विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे । # DrAmbedkar Jayanti 2023 : यह जानकारी कालेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने दी है।