Breaking News

MP : आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के हितग्राहियों से सीएम चौहान ने किया वर्चुअल संवाद

भोपाल. आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल संवाद किया गया। आयुष्मान भारत निरामयम हितग्राहियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम को सुशासन भवन के वीसी कक्ष में देखा एवं सुना गया। वर्चुअल संवाद सम्मेलन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर, आयुष्मान भारत निरामयम नोडल अधिकारी डॉ.एके नकुम, जिला मीडिया अधिकारी डॉ एमएल कश्यप, जिला कोऑर्डिनेटर आयुष्मान भारत दिनेश तंवर तथा जिन हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया है।

उनमें कचरू लाल पाटीदार देहरी, नंदू बाई नरसिंहपुरा, भोहना बाई सिंधपन, सैयद निसार अली गरोठ, जमीला बी मंदसौर एवं शंभूलाल आदि वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech