सागर. कोरोना महामारी के सीमित होते ही रोजगार के अवसर बढऩे लगे हैं। उद्योगपति भी अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए बाहर निकलने के लिए प्रयासरत हैं और वे व्यापार के लिए योग्य प्रतिभावान श्रमिकों की खोज कर रहे हैं। कलेक्टर दीपक सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत सागर जिले के अधिकाधिक शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को वैतनिक रोजगार में स्थापित कराने हेतु 6 अगस्त को महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कमांक-एक बस स्टैण्ड के पास सागर में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में देश व प्रदेश कि विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कर ले कर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जायेगा।
मेले में उपस्थित होने वाली कंपनियों का विवरण इस प्रकार हैं-
एक्सीलेंट ग्रुप भिवाली अलवर, सोनाटा माइको फाइनेंस सागर, जस डॉयल लि.इंदौर, ग्रोफास्ट डायमंड आरोनिक सागर दमोह विदिशा, गोल्डन फारमा आगेनिक, शिवशक्ति वायोटेक यशस्वी ग्रुप पीथमपुर, पुखराज हेल्थ केयर ग्वालियर, वर्धमान यान भोपाल, वेल्सयोर प्राइवेट लि . अंजार गांधीधाम गुजरात, परमरिकल औरंगाबाद, बेल्सपन इडिया लि.एम.आई.टी. गुरूग्राम, प्रतिमा सिनेटेक्स पीथमपुर, आइसेक्ट स्टाफिंग भोपाल, बी.एबल एकेसभी भोपाल, माँ आशापुरा इंटरप्राइजेस ( मदरसन ) पीथमपुर, हेमराज इंटरप्राइजेस, जय भारत मारुती लि . अहमदाबाद।
ये हैं रिक्त पद
विभिन्न कंपनियों मे रिक्त पद टेक्नीकल हेल्पर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, सेल मार्केटिंग, टेक्निकल आपरेटर, टेक्सटाइल ट्रेनर, सिक्योरिटी गार्ड, टेक्निकल ऑपरेटर, टेलर। आवश्यक योग्यताएं ( विभिन्न पदों के लिए अलग – अलग ) प्राइमरी, मिडिल, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, आई.टी.आई. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा। आयु सीमा- 18 से 35 वर्ष कंपनियां योग्यता वाले आवेदको से साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन करेंगी। अत: अधिकाधिक आवेदक उपस्थित होकर मेले में रोजगार के अवसरों का लाभ उठाकर साक्षात्कार में भाग लें। बेरोजगार आवेदक https://forms.gle/ZwHkiNLBIdMLvC4B9 लिंक से गूगल फार्म के माध्यम से रोजगार मेले में साक्षात्कार हेतु आपना पंजीयन अवश्य करायें।