8वीं के बच्चों को भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों ने भी विद्यालय को स्नेह भेंट प्रदान किया।
बिलासपुर, 9 अप्रैल। campussamachar.com, स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दगौरी जिला बिलासपुर में 08 अप्रैल 2023 शनिवार (बैग लेस डे) को कक्षा 6 और 7 वीं के बच्चों के द्वारा कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों को परंपरा का निर्वाह करते हुए बड़े ही उत्साह और मर्म भावना के साथ विदाई दी गई। चूंकि दिनांक 10 अप्रैल 23 से वार्षिक परीक्षा आयोजित है इसलिए समय पूर्व इस कार्यक्रम का आयोजन करना बाल ससंद द्वारा सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई।
bilaspur news : सभी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बालिकाओं ने कराओ के द्वारा गीत भी गाये। अंत में 8वीं के बच्चों को भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों ने भी विद्यालय को स्नेह भेंट प्रदान किया। इस कार्यक्रम का समापन शिक्षकों के आशीष वचन के साथ हुआ। शिक्षक आशीष कटकवार ने 8वीं के बच्चों से यह कहा कि वे शिक्षकों के बताए सभी बातों का अपने जीवन मे पालन करें, हम शिक्षकों का आशीर्वाद अपने विद्यार्थियों पर हमेशा रहेगा, चाहे वे कितने भी दूर चले जाएं। साथ ही अपने इस पल को जो दुबारा वापस नहीं आ सकता उसे भी हमेशा सम्भाल के रखें।
bilaspur education news : इस कार्यक्रम में SMC के सदस्य, व संस्था प्रमुख जयराम प्रसाद श्रीवास, संगीता कौशिक, आशीष कटकवार, शैल बाई, मध्याह्न भोजन रसोइया सदस्य, संतोषी धुर्वे, बाल संसद, शाला सुरक्षा क्लब, विज्ञान गणित क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित थे।