- हिंदू दैनंदिनी न्यास द्वारा प्रकाशित युगाब्द 5125 की डायरी दोनों संतो को भेंट की गई।
बिलासपुर, 9 अप्रैल।campussamachar.com, प्रख्यात भजन गायक व सुंदरकांड पाठकर्ता वर्तमान राजनांदगांव निवासी ताल छापर वाले गणेश मिश्रा ने बताया कि हनुमानजी की मंढोलीवाल परिवार पर विशेष कृपा हैं। तभी तो गतवर्ष हनुमान जयंती पर नेपाल से सीधे बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल के शुभमविहार स्थित आवास पर 1355 वां सुंदरकांड का पाठ किया था।
इसी क्रम में आज 1559 वां सुंदरकांड पाठ उसी मंढोलीवाल परिवार के बजरंगलाल अग्रवाल, अनुज अग्रवाल व हर्ष अग्रवाल की श्री कैलाश राइस एंड दाल मिल, केशला स्थित हनुमान जी महाराज के दरबार मे सतत सुंदरकांड माला के 1559 वें मोती का पाठ करते हुए बताया कि सुंदरकांड केवल पाठ नहीं अपितु इसकी एक एक चौपाई मे सार्थक जीवन जीने के संदेश को आत्मसात करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहां कि प्रत्येक मनुष्य को सुबह उठते ही दोनों हाथों को रगड़ कर आँखो में लगाने के बाद धरती माता की जय करना। प्रत्येक छोटो को अपने से बड़ो को नित्य प्रणाम करना चाहिए।
घर से बाहर जाते समय तथा रात को वापस आते समय परिवार के अन्य सदस्यों को राम राम अभिवादन करना चाहिए। यथासंभव धार्मिक व सामाजिक कार्यो में सहयोग करने से समाज संतुलित होता हैं। आज के आयोजन में झारसुगुड़ा श्याम दरबार के मुखिया श्याम भैया सपरिवार उपस्थित थे। हिंदू दैनंदिनी न्यास द्वारा प्रकाशित युगाब्द 5125 की डायरी दोनों संतो को भेंट की गई।
धर्म -समाज : आज के कार्यक्रम में राजाराम, फत्तेचंद, बजरंगलाल, बलदेव, कैलाश, सुभाष, मनोज, सतीश, कमल, सन्टी, बंटी, मांगेराम, नानकचन्द, संजय, ललित, मयंक, अनिता, सरोज, रेखा, स्वाति, सुनीता, निशा, रीना, नेहा सहित परिवार, गांव व समाज के धर्मंनिष्ठ, जागरूक बहुसंख्यक नागरिक शामिल हुए। शाम 6 बजे शुरू सुंदरकांड के साथ श्याम बाबा के सुमधुर भजनों से रात 11 बजे तक पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया।