- महामना मालवीय मिशन की ओर से अतिथियों को अंगवस्त्रम व भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया।
- विशेषज्ञ चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परामर्श देकर निःशुल्क ओषधियाँ वितरित कराईं
बहराइच 9 अप्रैल , महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध के तत्वावधान में आज कैसरगंज विकासखण्ड ग्राम नव गइयाँ जूनियर हाईस्कूल के परिसर में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर एवं नशा उन्मूलन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सहकारिता मंत्री (उत्तरप्रदेश) मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि , स्वस्थ समाज ही स्वस्थ परिवार व स्वस्थ रास्ट्र का निर्माण करता है हम सब के लिए आवश्यक है कि नशा से दूर रहकर हम परिवार ,समाज व रास्ट्र के नव निर्माण में सहभागी बने।
Bahraich News In Hindi : विशिष्ट अतिथि सदस्य विधानपरिषद डॉ० प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि , नशा मानव समाज के लिए घातक है इस पर प्रभावी नियंत्रणतभी लग सकता है जबकी समाज के सभी लोग जागरूक होकर नशा का प्रतिकार करें। अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) , संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि ,जनपद में अवैध नशा का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है नशा की चपेट में आकर अबतक सैंकड़ों तरुण युवाओं की म्रत्यु हो चुकी है हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं इसपर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए संगठन की ओर से वृहद स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
Bahraich Latest News, : जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ प्रभाकर मिश्र ने कहा कि समाज को स्वस्थ व निरोगी रखने के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों के संयुक्त प्रयास से ग्रामीणांचल इलाकों में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क उपचार व दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर०एस०एस संघचालक कृष्णानन्द शुक्ल ने किया।
#bahraichnews, : कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने कहा कि , समाज को स्वस्थ व निरोगी रखने के लिए प्रधान संगठन की ओर से समस्त ग्राम पंचायतों में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी इंजीनियर दिवाकर मिश्र ने बताया कि , लगभग एक हजार स्थानीय लोगों को जिला चिकित्सालय बहराइच , राजकीय मेडिकल कॉलेज बहराइच , राजकीय मेडिकल कॉलेज लखनऊ व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा एनएमओ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परामर्श देकर निःशुल्क ओषधियाँ वितरित करवाया गया है। मालवीय मिशन की ओर से अतिथियों को अंगवस्त्रम व भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया।
bahraich, : आयोजित कार्यक्रम में मुख रूप से पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष विजय सिंह , ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सर्वेश शुक्ल , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश श्रीवास्तव , डॉ कुमार सिसिर सर्जन , डॉ एन के सिंह आर्थोपेडिक सर्जन , डॉ एस के वर्मा , डॉ एम एन त्रिपाठी , डॉ पंकज श्रीवास्तव , डॉ अरविंद शुक्ल , डॉ सोमनाथ मौर्य , डॉ रिजवान काजमी , डॉ अहमद जिया , डॉ एम एल वर्मा , डॉ वी के सिंह , डॉ रामेन्द्र त्रिपाठी , एन एम ओ टीम , डॉ विकास मिश्र डॉ सुधाकर पाण्डेय , डॉ सुकृति पाण्डेय सहित समाजसेवी अनिल त्रिपाठी एडवोकेट , आदर्श मिश्रा , आनंद सेंगर एडवोकेट , उपाध्यक्ष डॉ कपिल शुक्ल , रमेश मिश्र , समाजसेवी सुधाकर मिश्र सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।