कोरिया 09 अप्रैल । campussamachar.com, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO ) ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ( Swami Atmanand English Medium School) पटना, बुडार, चरचा एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कटगोड़ी प्रवेश हेतु तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने ने बताया की प्रवेश हेतु आवेदन 10 अप्रैल से 5 मई 2023 निर्धारित की गई है। लाटरी के माध्यम से सीट आबंटन 5 मई से 10 मई एवं एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु 11 मई से 15 मई 2023 निर्धारित की गई है।
admission in Swami Atmanand School : अधिक जानकारी एवं निर्धारित मापदंड के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क का जानकारी ली जा सकती है। तथा जिले की वेबसाइट https://korea.gov.in/ से भी जानकारी ली जा सकती है।