बिलासपुर, 11 अप्रैल । campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में सोमवार से कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चों के वार्षिक परीक्षा 2023 शुरू हुई। सोमवार को प्रथम दिवस बच्चों को मास्क लगाकर और सैनिटाइजर वितरण करके बच्चों को बैठाकर क्रम बद्ध प्रश्न पत्र वितरण करके पहले दिन की वार्षिक परीक्षा 2023 संपन्न हुई. कोरोना को देखते हुए प्रधान पाठक महिलांगे सर ने सावधानी के लिए मास्क लगाकर परीक्षा दिलवाई। पालकों ने भी इस सावधानी को बहुत ही सराहा।
प्रधान पाठक सीके महिलांगे के मार्ग दर्शन में बच्चों को मध्यान्ह भोजन के बाद अगले दिन की परीक्षा की तैयारी करा कर और बच्चों को समझा कर अवकाश दिया गया । महिलांगे ने बताया कि पूछने पर बताया कि आज के प्रश्नपत्र सरल आए और सभी सवाल अच्छे तरीके से हल किए। इस कारण बच्चे प्रसन्न में नजर आए।