बिलासपुर, 2 अप्रैल। campussamachar.com, आज रविवार शाम 4 बजे ओम जोन निवासी श्री त्रियोगीनाथ जायसवाल के निवास पर साप्ताहिक सुंदरकांड पाठ में सर्वसम्मति से रामनवमी की शोभायात्रा पर देश के कुछ स्थानों पर पथराव की घटना का पुरजोर विरोध करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah ) से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुए निर्णय लिया गया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बिलासपुर के हर मोहल्ले से शोभायात्रा निकाली जाएगी।
गुरुवार दिनांक 6 अप्रेल 2023 की शाम 4.30 बजे पारंपरिक वेशभूषा में शिव हनुमान मंदिर, अभिषेक विहार से भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया हैं। सर्वसम्मत निर्णयानुसार माताएं/बहने भगवा/लाल/पीली साड़ियों में तथा पुरुष वर्ग भगवा/लाल/पीले कुर्ते में शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा के बाद हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ तथा भंडारा प्रसाद की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।
bilaspur news : हिंदुत्व जागरण के यज्ञ में आहुति देने आख़िलानन्द पांडेय, राजमोहन मिश्रा, द्रौपदी राठौर प्रमोद अवस्थी, ईश्वर तिवारी, हॄदयानन्द पांडेय, नरेंद्र गोपाल, संतोष तिवारी, राजेश शर्मा, सत्यनारायण पांडेय, सुरेंद्र दुबे, आकाश शर्मा, उमेश पांडेय, राजेश शुक्ला, भूपेंद्र यादव, अनिल तिवारी, ललित अग्रवाल आदि ने आम जनता से अपील कि वे अपने बच्चों को सनातन संस्कृति व सँस्कार के बीजारोपण हेतु हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा व सुन्दरकांड पाठ में शामिल होवे।