- 4 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित उक्त बैठक राज्य परियोजना कार्यालय विद्या भवन निशातगंज लखनऊ में होगी।
लखनऊ, 1 अप्रैल. campussamachar.com, नए वित्तीय वर्ष में बेसिक, समग्र शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा समेत सभी संबंधित विभागों के वित्तीय कामकाज को अधिक पारदर्शी बनाने व भ्रष्टाचार की शिकायतों के निवारण के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद (vijay kiran anand director general ) ने शुरुआत कर दी है।
उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में 4 अप्रैल 2023 को लखनऊ में वित्त व लेखा से जुड़े अधिकारियों की पहली बैठक आहूत करने के निर्देश दिए हैं। इसमें शिक्षा विभाग के सभी वित्त नियंत्रक को बुलाकर काम काज करने की समीक्षा की है। इस बाबत महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में जरुरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश के जिलों एवं निदेशालय स्तर पर विभिन्न प्रकार के वित्तीय पटलों से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के शोषण एवं अन्य प्रकार की शिकायतें निरंतर मिल रही हैं। यही नहीं बार -बार कहने के बावजूद वित्तीय वर्ष में जरूरी कदम नहीं उठाए गए जो बहुत ही निश्चित संदेहजनक स्थिति पैदा करते हैं।
UP education news : महानिदेशक (Vijay Kiran Anand IAS ) द्वारा लगातार फील्ड में किए जा रहे दौरों का भी इस पत्र में जिक्र करते हुए कहा गया है कि इसके बावजूद वित्त व लेखा अधिकारी एवं सहायक लेखा अधिकारी सुधार नहीं कर रहे हैं। 4 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित उक्त बैठक राज्य परियोजना कार्यालय विद्या भवन निशातगंज लखनऊ के प्रथम तल पर होगी।