Breaking News

Motivational news : टीकाकरण कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहीं हैं कोरोना वॉलंटियर जयबाला निगम , ऐसे देतीं हैं समझाइश

Motivational

होशंगाबाद : जिले में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से जारी हैं। टीकाकरण के पुनीत कार्य में “मैं कोरोना वालंटियर” से जुड़े वालंटियर्स अहम भूमिका निभा रहें हैं। ऐसी हीं कोरोना वालंटियर होशंगाबाद की जयबाला निगम जो निरंतर टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों को टीका लगवाने में सहयोग कर रही हैं।

वे केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को टीका लगवाने की समझाइश भी दे रहीं हैं। उल्लेखनीय है की जयबाला निगम द्वारा रोको टोको अभियान के तहत कोविड 19 से सुरक्षा के लिए नागरिको को कोविड अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनने , सुरक्षित दूरी बनाएं रखने एवं नियमित अंतरालों में हाथों को साबुन से धोने आदि आवश्‍यक सावधानियों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है।

Spread your story

Check Also

Motivational story News in hindi : प्रधान पाठक योगेंद्र गौरहा ने बच्चों की निः शुल्क कोचिंग बिल्हा को किए ₹5100 दान, खूब हो रही सराहना

Motivational story News in hindi : प्रधान पाठक योगेंद्र गौरहा ने बच्चों की निः शुल्क कोचिंग बिल्हा को किए ₹5100 दान, खूब हो रही सराहना

Design & developed by Orbish Infotech