लखनऊ।, 28 मार्च । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री इंद्रासन सिंह और शिक्षक विधायक एवं नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य के बदले मिलने वाले पारिश्रमिक का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है।
up news : शिक्षक नेताओं ने शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 18 मार्च 2020 को प्रारंभ हुआ है और शिक्षक अपने राष्ट्र निर्माता के दायित्व का निर्वहन करेगा परंतु दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि विगत वर्षों के मूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक का भुगतान अब तक न होना शिक्षकों के प्रति निष्क्रियता का द्योतक है जबकि मूल्यांकन कार्य को संपादित करने में लगे शिक्षकों के लिए मूल्यांकन केंद्र पर सुविधाओं का पूर्णतया अभाव रहता है, जिससे उन्हें कठिन परिस्थितियों में काम करने का विवश होना पड़ता है।
UP Board news : शिक्षक नेताओं ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से इस पत्र के माध्यम से कहा कि मूल्यांकन केंद्रों पर जहां शिक्षक मूल्यांकन का कार्य कर रहे हैं, वहां पर कुर्सी, मेज, बिजली , पंखा एवं पानी और सहायक की व्यवस्था की सुनिश्चित कि जायेसाथ ही बकाया मूल्यांकन व निरीक्षण कार्य आदि के पारिश्रमिक का भुगतान भी तत्काल किया जाए ।
lucknow teachers news : उधर दूसरी ओर शिक्षक नेताओं के इस पत्र के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से भी इस मामले में त्वरित कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस बाबत की गई कार्यवाही से अवगत कराया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं लेखा अधिकारी की ओर से शिक्षक नेताओं को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के बकाया देयकों के भुगतान हेतु आवंटन जारी किया गया था एवं अवशेष पारिश्रमिक भुगतान हेतु समय-समय पर अनुपूरक:, पुन: विनियोग प्रस्ताव में भी प्रेषित किया जाता रहा है और वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट प्रस्ताव में भी उपरोक्त आवश्यक धनराशि को शामिल करते हुए प्रस्ताव प्रेषित किया गया है और वांछित बजट प्राप्त होते ही लंबित देशों के भुगतान हेतु धनराशि का आवंटन कर दिया जाएगा।