बिलासपुर, 28 मार्च । campussamachar.com, जिले के शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में आज मध्यान्ह भोजन योजना (मिड़ डे मील ) के तहत बच्चों को नवरात्रि के पावन पर्व पर खीर और पूड़ी बच्चों को परोसा गया । इस अवसर पर सभी बच्चों की पेन , पेंसिल , नेल पॉलिश , हेयर बैंड, बिंदी और चॉकलेट आदि सामान वितरण किया गया।
संस्था के प्रधान पाठक सीके महिलांगे ने बताया इस प्रकार के आयोजन संस्था स्तर पर नियमित रूप से होते रहते हैं। आज के कार्यक्रम से सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए।