लखनऊ. 27 मार्च । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) से संबद्ध राजधानी लखनऊ के बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (KKV PG college) में व्याप्त अनियमितताएं व प्रबंधकीय विवाद अब शासन तक पहुंचा गया है। शिकायतों और अनियमितताओं को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है। विभाग के विशेष सचिव अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की है। समिति के दो अन्य सदस्यों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और वित्त नियंत्रक उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज नियुक्त किए गए हैं। यह जांच समिति एक सप्ताह के भीतर दस्तावेजों की जांच पड़ताल करके शासन को अपनी रिपोर्ट देगी।
lucknow news : आज जारी आदेश में कहा गया है कि यह जांच समिति कॉलेज में व्याप्त वित्तीय अनियमितताओं, प्रशासनिक अनियमितताएं, गड़बडिय़ां, बिना कारण प्राचार्य निलंबित करना व / प्राचार्य की अपने स्तर से अवैध नियुक्ति संबंधी विवाद जैसे प्रमुख बिंदुओं की जांच करेगी। इसके साथ -साथ शैक्षिक /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान की व्यवस्था न कर पाना,लीज भूमि के रिन्युअल संबंधी विवाद,सभी बैंक खातों का संचालन व प्रशासनिक पदों का एकाधिकार नियम विरुद्ध तरीके से अध्यक्ष द्वारा अपने हाथ में लिया जाना आदि बिंदुओं की भी विस्तृत जांच की जाएगी।
Tags #श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज campussamachar.com kkv pg college news lucknow latest news Lucknow News lucknow teachres news Lucknow University news up education news up news in hindi Uttarpradesh News
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन