बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU Bilaspur _ central university) में शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21 को लेकर विद्यापीठों के अधिष्ठाताओं की बैठक 09 अप्रैल, 2021 में यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर का अकादमिक कैलेंडर सत्र 2020-21 प्रारूपित किया गया है।
अधिष्ठाताओं के द्वारा प्रारुपित उक्त पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर के अकादमिक कैलेंडर 2020-21 की अनुशंसा और सक्षम प्राधिकारी से इसके अनुमोदन के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 का अकादमिक कैलेंडर अधिसूचित किया गया है। अकादमिक कैलेंडर के अनुसार विवि शैक्षणिक विभाग के विभिन्न विभागों के यूजी व पीजी के द्वितीय सेमेस्टर के दूसरे आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षाएं 02 अगस्त से प्रारंभ होंगी। दूसरे आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षाएं 09 अगस्त तक जारी रहेंगी। अधिक जानकारी के लिए विषय से संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क किया जा सकता है।