Breaking News

Bilaspur education news : प्राथमिक शाला नवगवां में कबाड़ से जुगाड़ योजना में बच्चों के लिये हुई चित्रकला स्पर्धा

बिलासपुर, 25 मार्च । शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में आज  25 march 2023  को बस्ता विहीन दिवस शनिवार को बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

Bilaspur education news : इस अवसर पर कक्षा तीसरी चौथी पांचवी के बच्चे शामिल हुए और बच्चों को चित्रकला के अलावा ग्रीटिंग कार्ड बनाना और जानवरों के मुखौटा तैयार करना कटिंग काटकर रंग लगाना सिखाया गया ।  इस तरह से कबाड़ से जुगाड़ योजना के तहत बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता में निपुण बनाने के लिए प्रयास किया गया और बच्चों को प्रार्थना के बाद योगा व्यायाम और खेलकूद भी कराए गए बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया तब बच्चों को मध्यान्ह भोजन के पश्चात अवकाश दिया गया ।

# कबाड़ से जुगाड़ योजना : संस्था के प्रधान पाठक सीके महिलांगे के मार्गदर्शन में नियमित रूप से इस प्रकार की गतिविधिया हो रही हैं।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech