Breaking News

Old Pension Scheme : सरकार पुरानी पेंशन लागू करें, 16 अप्रैल को पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा-विजय बन्धु

NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु (File Photo)
  • 16 अप्रैल को हर जिला मुख्यालय पर संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा एवं 1 जून से देशव्यापी एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथयात्रा ,1 अगस्त से 9 अगस्त तक सांसदों के घर पर घंटी बजाओ अभियान चलाया जाएगा।
  • पिछले कई सालों से अटेवा काला दिवस मनाते आया है इस बार भी शिक्षक कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर काले कानून का विरोध करेंगे।

लखनऊ, 25 मार्च ।  लोकसभा में वित्त विधेयक 2023 को पेश किए जाने के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा NPS में सुधार हेतु वित्त सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की घोषणा पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु (Vijay Kumar Bandhu ) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

NMOPS news : आज लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु (Vijay Kumar Bandhu ) ने  स्प्श्ता शब्दों में कहा कि 19 वर्ष बीत जाने के बाद NPS में संशोधन किए जाने का कोई औचित्य नहीं है,  क्योंकि अब जब राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब व हिमाचल प्रदेश राज्य अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दे रहे हैं तो अब NPS में सुधार के बजाय पुरानी पेंशन लागू करें न कि सुधार। पुरानी पेंशन के लिए संगठन अपनी कमर कस लिया है।

#ATEWA UP : 16 अप्रैल 2023 को हर जिला मुख्यालय पर संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा एवं 1 जून 2023 से देशव्यापी एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथयात्रा ,1 अगस्त से 9 अगस्त 2023 तक सांसदों के घर पर घंटी बजाओ अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली की जाएगी । देश का 80 लाख शिक्षक कर्मचारी अपने हक की लड़ाई अंतिम क्षण तक पड़ेगा।

ATEWA News :अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ0 नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि 1 अप्रैल 2005 को उत्तर प्रदेश में नई पेंशन व्यवस्था लागू की गयी। पिछले कई सालों से अटेवा काला दिवस मनाते आया है इस बार भी शिक्षक कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर काले कानून का विरोध करेंगे।

ATEWA News: प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने कहा कि देश व प्रदेश का पेंशनविहीन कर्मचारी केंद्र सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है और आशान्वित है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पूर्व पुरानी पेंशन बहाल करेगी। क्योंकि पुरानी पेंशन को ले करके शिक्षक कर्मचारी काफी समय से आंदोलित हैं और काफी आक्रोशित भी। पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता सरकार जल्द ही निकाले ।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech