लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड ) प्रयागराज ने 10वीं व 12वीं के बोर्ड परिणाम शनिवार को अपराह्न घोषित कर दिया है। हालांकि कोविड महामारी के कारण बोर्ड ने अपने फार्मूले के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार किया है और परीक्षार्थियों की परीक्षाएं नहीं ली गईं थी।
आज घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 99.52 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं जबकि बारहवीं में 97.88 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। दोनों परीक्षओं में छात्राएं आगे हैं। बोर्ड अधिकारियों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की मेरिट सूची जारी नहीं की है। इन परीक्षाओं में पूरे प्रदेश से 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे
छात्र परीक्षा परिणाम देखने के लिए क्लिक करें
https://upmsp.edu.in/