Breaking News

भिलाई में झुलेलाल जयंती महोत्सव : भव्य तरीके से मनाया जा रहा सिन्धी समाज के इष्ट देव भगवान साईं श्री झुलेलाल जी का जन्मोत्सव

भिलाई, 21 मार्च । झुलेलाल जयंती महोत्सव की प्रभातफेरी के प्रथम दिवस में भारत के राष्ट्रध्वज के हरे रंग के प्रतीक प्रकृति के आभूषण वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लेकर,वृक्षारोपण कर वैश्विक समस्या ग्लोबल वार्मिंग के निदान एवं भजन कीर्तन से की अपने इष्ट देव झुलेलाल जी की आराधना एवं समाज के सपूत अमर शहीद हेमु कालाणी जी के गीत गाकर उनकी सौंवीं जयंती बना रहे हैं यादगार,द्वितीय दिवस में राष्ट्र ध्वज के दूसरे रंग सफेद रंग के संदेश में समाज में शांति, एकता,भाईचारा,सौहार्दभ्रूण वातावरण से भ्रूण हत्या और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया जायेगा संदेश

19 मार्च से लगातार 5 दिन तक सिन्धी समाज के इष्ट देव भगवान साईं श्री झुलेलाल जी के जनमोत्स्व को साईं झुलेलाल धाम, 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड,औ. क्षेत्र भिलाई में मनाया जा रहा है।इसके अंतर्गत प्रत्येक दिन सामाजिक, सांस्कृतिक , प्राकृतिक धरोहरों को सहेजने का संदेश देने के प्रयास से साईं झुलेलाल धाम में झुलेलाल जयंती मनाई जा रही है।कार्यक्रम के प्रथम दिवस में दिनाँक 21 मार्च को साईं झुलेलाल धाम में झुलेलाल जी की आरती अरदास एवं पल्लव और अखो पायण आदि विधि विधानों से पूजा अर्चना एवं आराधना कर प्रभातफेरी प्रारम्भ की गई।

प्रथम दिवस की सुबह की प्रभातफेरी में विशेष प्रकार की वैश्विक समस्या ग्लोबल वार्मिंग एवं धरा के आभूषण वृक्षों के संरक्षण पर सामाजिक संदेश देकर सभी समाजों को जागरूक करने का संदेश समिति के द्वारा साईं झुलेलाल जी की भव्य शोभायात्रा प्रभात फेरी में दिया गया।इस अवसर पर समाज के सदस्यों द्वारा ड्रेस कोड भी हरे रंग के वस्त्र थे। समाज द्वारा भारत को समृद्ध बनाएंगे,वसुंधरा को बचायेंगे नारे लगाये गये।

प्रभातफेरी में समाज के सदस्यों द्वारा ग्लोबल वार्मिंग दूर कर धरा के आभूषण वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लेकर अपने इष्ट देव की आराधना की गई।प्रभातफेरी के समापन अवसर पर समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी द्वारा समाज के सदस्यों को अपने इष्ट देव के आभूषण वृक्षों के रोपण करवाकर समाज के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि हम धरा के आभूषण एवं हमें प्राणवायु सहित अन्न और जल देने वाले वृक्षों के संरक्षण के लिये सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

साईं झुलेलाल धाम सहित अपने आस पास के सभी अनुपयोगी क्षेत्रों में अधिक से अधिक हरियाली लाने के लिये सदैव अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर एवं उन वृक्षों को विकसित करने के हर संभव प्रयास से विश्व की सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वार्मिंग से विश्व को मुक्त कराने के लिये सदैव प्रचार प्रसार के साथ साथ वृक्षों के संवर्धन का स्वयं भी प्रयास करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। हम अपनी दिनचर्या के अलावा भी सदैव इस विश्वव्यापी मुहिम से सभी समाजों को जोड़ने का प्रयास करेंगे।

#आदर्श सिंध ब्रादर मंडल : प्रभातफेरी के द्वितीय दिवस में राष्ट्र ध्वज के दूसरे रंग सफेद रंग के संदेश के द्वारा समाज में शांति, एकता,भाईचारा,सौहार्दभ्रूण वातावरण से भ्रूण हत्या और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जायेगा।भ्रूण हत्या रोकने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के विषय पर नारा,चित्र,पोस्टर आदि की प्रतियोगिताओं से विशेष सामाजिक संदेश सभी समाजों को देकर प्रभातफेरी का आयोजन होगा।

campussamachar.com, : इस अवसर पर भजन कीर्तन से अपने इष्ट देव झुलेलाल जी की आराधना एवं समाज के सच्चे सपूत अमर शहीद हेमु कालाणी जी के गीत गाकर उनकी सौंवीं जयंती यादगार बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं । आदर्श सिंध ब्रादर मंडल की कार्यकारिणी से अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,संरक्षक नरेश नागदेव कोषाध्यक्ष हरीश लालवानी,युवा अध्यक्ष निकेश पिनयानी, कार्यकारिणी से हेमंत आसनानी,मनोज डिंगा, सुरेश मदनानी,अशोक थारवानी,कमलेश तलरेजा,अमृत कृष्णानी एवं साईं झुलेलाल धाम महिला मण्डली की अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव,कार्यकारिणी वंदना कृष्णानी,लता मेहरचंदानी,अंजली कृष्णानी, अलका थारवानी, कमला भगत,सुमन थारवानी, निर्मला कृष्णानी, सुनीता थारवानी, मोहिनी थारवानी,माया रोहड़ा,अंजली रोहरा, लक्ष्य थारवानी इस अभूतपूर्व यादगार कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech