लखनऊ, 21 मार्च। campussamachar.com, नवसंवत्सर जनकल्याण न्यास एवं संस्कार भारती की ओर से नव संवत्सर महोत्सव 22 मार्च 2023 बुधवार को सुबह 5:00 बजे कुड़िया घाट चौक लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के संरक्षक विजय कुमार दीक्षित हैं ।
#Vikram Samvat 2080 आयोजन से जुड़े भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग पांडे एडवोकेट एवं ब्राइट कैरियर स्कूल मल्हपुर की प्रबंधक रंजना द्विवेदी ने मीडिया को बताया संस्कार भारती के आवाहन पर मनाए अपना नववर्ष चलो कुड़िया घाट सहर्ष का की अपील करते हुए लोगों को संवत्सर नव संवत्सर महोत्सव में आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्था की जा रही है।