- चिरायु योजना से लाभान्वित बच्चों ने मुख्यमंत्री को गुलाब का फूल भेंटकर दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को बांटे सामग्रियां
रायपुर, 19 मार्च। कांकेर जिले के ग्राम करप पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) ने आज 12 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्र प्रदाय किया। इस दौरान चिरायु योजना से लाभान्वित हुए बच्चों ने मुख्यमंत्री बघेल (CM bhupesh baghel) को गुलाब का फूल भेंटकर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री (CM bhupesh baghel) ने भी बच्चों के स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। चिरायु योजना के माध्यम से 4 बच्चों को जन्मजात हृदय रोग तथा 01 बच्चे को मोतियाबिंद की बीमारी से निजात मिली है।
campussamachar.com, : मुख्यमंत्री बघेल (CM bhupesh baghel) ने इस अवसर पर श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना तथा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के 13 हितग्राहियों को चेक प्रदाय भी किया।