बिलासपुर , 15 मार्च । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर की 18 मार्च 2023 को होने वाली प्रांत व्यापी रैली हेतु तैयारी बैठक संपन्न हुई। सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी सड़क एवं रेल मार्ग से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
bilaspur news : विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन लंबे समय से आंदोलित हैं। प्रथम चरण में जिलों में ज्ञापन दिए गए लेकिन इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं निकला। इसके बाद फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शासन पर दबाव बनाने के लिए प्रांत स्तरीय रैली करने का निर्णय लिया है।
#campussamachar, : बिलासपुर में फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक में अपनी लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद कहा गया है कि अब शासन पर दबाव बनाना होगा और इस लिए१८ मार्च २०२३ को प्रस्तावित रैली में बिलासपुर शाखा से अधिक से अधिक अधिकारी-कर्मचारी प्रतिभाग करें।