- शोभायात्रा शिवमंदिर, शुभमविहार से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग, मंगला चौक से होते हुए 27 खोली तक जाकर वापस मंदिर आएगी।
बिलासपुर, 10 मार्च । campussamachar.com, : शुभम विहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय नेतृत्व मे शिवमंदिर, शुभमविहार से नव वर्ष युगाब्द 5125 विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा बुधवार ग्रेगोरियन कलेंडर के अनुसार 22 मार्च 2023 की सुबह 6.30 बजे 551 महिलाओं, बच्चों व पुरुषों की विशाल शोभायात्रा शिवमंदिर, शुभमविहार से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग, मंगला चौक से होते हुए 27 खोली तक जाकर वापस मंदिर आएगी। इसके पूर्व पूरे शुभमविहार को भगवामय किया जाएगा।
#Vikram Samvat 2080 : हिंदुत्व जागरण के यज्ञ में आहुति देने आख़िलानन्द पांडेय, नरेंद्र यादव, विनोद अवस्थी, प्रमोद अवस्थी, ईश्वर तिवारी, हॄदयानन्द पांडेय, नरेंद्र गोपाल, संतोष तिवारी, आर के सिंह, सत्यनारायण पांडेय, सुरेंद्र दुबे, एस एन उपाध्याय, बल्ला रजक, आकाश शर्मा, राजमोहन, द्रौपदी राठौर, लक्ष्मी साहू, राजेश शर्मा, उमेश पांडेय, राजेश शुक्ला, भूपेंद्र यादव, छगनलाल यादव, आकाश शर्मा, हरिशंकर प्यासी, एम एल बरसैया, आर पी मिश्रा, अनिल तिवारी आदि ने नियमित सुंदरकांड में शामिल होने वाले नव वर्ष के शानदार स्वागत करने का संकल्प लिया हैं। आयोजकों ने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को सनातन संस्कृति व सँस्कार की जानकारी देने हेतु उक्त आयोजनों में अवश्य ही शामिल हों। यह जानकारीआख़िलानन्द पांडेय अध्यक्ष शुभम विहार कल्याण समिति ने दी है।