Breaking News

GGU Bilaspur : विद्यापरिषद की स्थाई समिति की बैठक में शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा

GGU Meeting

बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU-Central university Bilaspur) के नए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल की अध्यक्षता में विद्यापरिषद की स्थाई समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।

स्थाई समिति की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया गया। इसमें सबसे पहले विद्यापरिषद की स्थायी समिति की बैठक दिनांक 08 अप्रैल, 2021 के कार्यवृत्त की सम्पुष्टि पर विचार किया। विवि के एलुमनाई एंडोमेट फंड की स्थापना संबंधी प्रस्ताव एवं योजना पर चर्चा की गई। विभागाध्यक्षों की नियुक्ति एवं रोस्टर सिस्टम अध्यादेश के प्रारूप पर विचार किया गया। बैठक में अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के अंतगज़्त तीन नए एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ किये जाने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई। विवि के अधिष्ठाताओं के बैठक 07 जुलाई, 2021 के कार्यवृत्त पर विचार करना शामिल रहा।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech